पटना , नवम्बर 17 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को नीतीश कुमार को 'सुशासन' का प्रतीक बताते हुए कहा कि श्री कुमार ने बिहार को कुशासन के अंधकार से निकालकर विकास की उस ऊँचाई तक पहुंचाया, जिसकी कल्पना भी पहले की सरकारों में असंभव मानी जाती थी।
श्री कुशवाहा ने कहा कि श्री कुमार ने उम्मीद खो चुकी बिहार की जनता के भीतर विश्वास और आशा की नई किरण जगाई। उन्होंने आगे कहा कि दो दशकों के ऐतिहासिक और अभूतपूर्व सुशासन के बाद बिहार की जनता ने एक बार फिर भारी जनसमर्थन के साथ श्री कुमार पर अपना भरोसा जताया और उन्हें पुनः नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष ने पूरी ताकत लगाकर झूठ और दुष्प्रचार के सहारे जनता को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन अंततः नतीजा सच्चाई और सुशासन के पक्ष में ही आया। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम सिद्ध करते हैं कि जनता का अटूट भरोसा न सिर्फ श्री नीतीश कुमार पर कायम है, बल्कि दिनों-दिन और अधिक प्रगाढ़ होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार एक बार फिर विकास की नई उड़ान भरने के लिए तैयार है। डबल इंजन की केंद्र और राज्य सरकार के साझा समन्वय से आने वाले पाँच वर्षों में बिहार देश के शीर्ष दस समृद्ध राज्यों में शामिल होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित