नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- देशभर के विभिन्न मंत्रालयों, निगमों, सरकारी कार्यालयों में सोमवार (27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक) से 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' मनाया जा रहा है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की प्रमुख पहलों में से एक 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करना है। इस साल (2025) 'सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी' की थीम पर 'सतर्कता जागरूकता' सप्ताह मनाया जा रहा है।
सीवीसी की यह पहल शासन और लोक प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता के प्रति अधिक संवेदनशीलता पैदा करने के लिए की जाती है। इसकी शुरुआत मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, बैंकों और अन्य सभी संगठनों के लोक सेवकों द्वारा शपथ लेने के साथ हुई।
इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलायी।
केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और सतर्कता आयुक्त एएस राजीव ने केंद्रीय सतर्कता आयोग में इस अवसर पर अधिकारियों को शपथ दिलायी।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने मुंबई स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवेक फनसालकर थे जो पूर्व पुलिस आयुक्त थे। इस अवसर पर मीनाक्षी रावत, आईईएस, मुख्य सतर्कता अधिकारी, बीपीसीएल, राजकुमार दुबे, निदेशक (मानव संसाधन), शुभंकर सेन, निदेशक (विपणन) और वेंकटरमन अय्यर, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) भी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित