नयी दिल्ली/अहमदाबाद] , नवंबर 03 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बताया कि देशभर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण और नवनिर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के बहुत सारे स्टेशन 100 या 150 साल पुराने हैं, ऐसे में भविष्य में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन स्टेशनों का पुनर्निर्माण और नवनिर्माण किया जा रहा है।
श्री वैष्णव ने यह बात अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर जारी पुनर्विकास कार्यों के निरीक्षण और हाई स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) परियोजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान यह बात मीडिया से कही।
श्री वैष्णव ने मीडिया को बताया कि भारत में यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए देशभर में स्टेशनों का व्यापक पुनर्विकास किया जा रहा है। वर्तमान में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, जिनमें अहमदाबाद स्टेशन एक प्रमुख स्टेशन है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद स्टेशन पर 16 मंज़िला आधुनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद में हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का स्टेशन करीब करीब बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही अहमदाबाद के पुराने स्टेशन और बुलेट ट्रेन स्टेशन को साथ में जोड़ दिया जायेगा।
श्री वैष्णव ने बताया कि गुजरात में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से हो रहा है। इस अवसर पर श्री वैष्णव ने कहा कि यहां पर बुलेट ट्रेन के स्टेशन के निर्माण से आने वाले दिनों अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की क्षमता भी बढ़ सकेगी। उन्होंने कहा कि अभी रेलवे स्टेशन पर कुल पर कुल 10 प्लेटफार्म हैं। बुलेट ट्रेन के स्टेशन को 10 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ बनाया गया है। इसके साथ अहमदाबाद रेलवे स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि नए प्लेटफार्म के बनने पर अहमदाबाद जंक्शन पर अधिक ट्रेनों का ठहराव हो सकेगा। श्री वैष्णव ने बताया कि बुलेट ट्रेन स्टेशन और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को आपस में एकीकृत (इंटीग्रेटेड) रूप से विकसित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सहज स्थानांतरण की सुविधा प्राप्त होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित