भोपाल , अक्टूबर 30 -- संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अधीन श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास द्वारा देव प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर एक भव्य आध्यात्मिक आयोजन "दीपोत्सव पर्व-2025" का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 1 नवंबर 2025, विक्रम संवत् 2082, कार्तिक शुक्ल एकादशी को सायं 6:30 बजे से राम पथ गमन के पवित्र 9 स्थलों पर एकसाथ किया जाएगा। इस अवसर पर 3,51,111 दीपों से भगवान श्रीराम, माता सीता, माँ नर्मदा और माँ मंदाकिनी की दीप आराधना की जाएगी।
श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि दीपोत्सव पर्व के अंतर्गत राम पथ गमन के चिह्नांकित जिलों चित्रकूट, अमरकंटक, मैहर, नर्मदापुरम्, कटनी, पन्ना, उमरिया और शहडोल में यह आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा।
मुख्य आयोजनों में चित्रकूट के राघव प्रयाग घाट और पंचवटी घाट पर क्रमशः 1,11,111 एवं 21 हजार दीप प्रज्वलन होंगे। यहाँ माँ मंदाकिनी की महाआरती 15 पंडितों द्वारा की जाएगी और सागर के "विभोर" इंडियन फ्यूजन बैंड तथा बालाघाट की सुश्री मुस्कान चौरसिया भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी।
अमरकंटक के रामघाट पर माँ नर्मदा के तट पर 51,000 दीप जलाए जाएंगे। यहाँ मुख्य पुजारी और सात पुरोहित माँ नर्मदा की महाआरती करेंगे, जबकि जबलपुर के श्री मनीष अग्रवाल भक्ति गायन प्रस्तुत करेंगे।
इसी प्रकार मैहर की आल्हा तलैया पर 51,000 दीप प्रज्वलित होंगे। माँ शारदा की महाआरती सात पंडितों द्वारा की जाएगी और सागर की सुश्री साक्षी पटेरिया एवं साथी कलाकार भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे।
नर्मदापुरम् के सेठानी घाट पर 51,000 दीप आराधना और माँ नर्मदा की महाआरती होगी, जिसमें भोपाल के दीप म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार अवधी और मध्यप्रदेश की लोकधुनों में रचे श्रीराम भजनों की प्रस्तुति देंगे। कटनी के कटायेघाट तालाब पर 15,000 दीप प्रज्वलन और पाँच पंडितों द्वारा महाआरती की जाएगी। यहाँ नर्मदापुरम् के श्री नमन तिवारी एवं साथी भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे।
पन्ना के धरम सागर तालाब पर 11,000 दीप जलाए जाएंगे। सुश्री वेदिका मिश्रा एवं साथी कलाकार अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति में भावविभोर करेंगे। उमरिया के प्राचीन सगरा मंदिर परिसर में 31,000 दीप अर्पण किए जाएंगे और कटनी के श्री सत्यम आरख भक्ति गायन करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित