वाराणसी , नवंबर 5 -- काशी में देव दीपावली के अवसर पर बुधवार शाम दशाश्वमेध घाट पर संपन्न विश्व प्रसिद्ध गंगा महाआरती 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित रही। आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को संकल्पित एवं समर्पित विश्व प्रसिद्ध भव्य देव दीपावली महोत्सव इस वर्ष भी दशाश्वमेध घाट पर भव्य रूप से आयोजित हुआ।
दशाश्वमेध घाट की महाआरती 21 अर्चकों एवं 42 देव कन्याओं द्वारा की गई। साथ ही वर्षों से चली आ रही 'एक संकल्प गंगा किनारे' के माध्यम से मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए गंगा सेवा निधि द्वारा देव दीपावली महोत्सव में देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों से मां गंगा के तट पर संकल्प दिलाया गया। आह्वान किया गया कि मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने में आप सभी अपना योगदान दें।
21 क्विंटल फूल-मालाओं व 51 हजार दीपों से दशाश्वमेध घाट को सजाया एवं आसपास के घाटों को रोशन किया गया। 20 फीट ऊंची भव्य अमर जवान ज्योति की अनुकृति श्रद्धालुओं के लिए देशभक्ति की प्रेरणा दे रही थी। इस दौरान सेना से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
भगवती मां गंगा की आरती के दौरान देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से संस्था द्वारा 30 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। सहयोग की दृष्टि से भारत सेवाश्रम संघ के 100 स्वयंसेवक व सुरक्षा उपकरणों के साथ गंगा सेवा निधि के 150 वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित