वाराणसी , अक्टूबर 30 -- वाराणसी के नवागत नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही पांच नवंबर को देव दीपावली महापर्व को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होने कहा कि सभी घाटों पर बेहतर साफ-सफाई की जाए तथा घाटों पर लगे सभी पोलों पर लाइटें ठीक कराई जाएं। देव दीपावली पर्व पर नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से मार्गों और घाटों पर भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं ठीक कराई जाएं।

अपने कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही सुबह दस बजे कार्यालय में सभी को उपस्थित होने के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित