वाराणसी , नवंबर 6 -- काशी में देव दीपावली के सफल आयोजन के बाद नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देशन में नगर निगम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रातोंरात सभी 84 गंगा घाटों की सफाई कराई। इस कार्य में लगभग 700 सफाईकर्मियों ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए पूरी रात घाटों पर फैले अवशेष, फूल-मालाएं एवं अन्य अपशिष्टों की सफाई की।

श्री नागपाल ने गुरुवार को बताया कि इस दौरान लगभग 200 टन कूड़े का निस्तारण किया गया। घाटों से कूड़ा हटाने के लिए 40 हॉपर वाहनों एवं नावों का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही देवता की आराधना का आधार है और देव दीपावली के बाद घाटों की स्वच्छता बनाए रखना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अभियान के सफल संचालन में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई निरीक्षक एवं नगर निगम के समस्त कार्मिकों का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित