बेंगलुरु , जनवरी 05 -- पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक के बल्लारी में हुई गोलीबारी की घटना पर सोमवार को गंभीर चिंता व्यक्त की।
श्री देवेगौड़ा ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने टेलीविजन पर बल्लारी की घटना के दृश्य देखे हैं और गौर किया कि वहां समूहों के बीच झड़प हुई थी। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें कौन से विधायक या अन्य व्यक्ति शामिल थे और जब तक सभी तथ्य सामने नहीं आ जाते, तब तक किसी नतीजे पर पहुँचना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और अभी यह पता नहीं चला है कि गोलियां किसने चलाई थीं। मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि अगर पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी उस समय घर पर होते, तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी।
श्री देवेगौड़ा ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है और उन्हें जानकारी मिली है कि चार प्राथमिकियां पहले ही दर्ज की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि खबरों के मुताबिक एक निजी व्यक्ति ने परिसर के बाहर से फायरिंग की थी, लेकिन उन्होंने जोड़ा कि इस स्तर पर उनके लिए निर्णायक रूप से कुछ भी कहना मुश्किल है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुना है कि पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलु ने जनार्दन रेड्डी को सुरक्षा देने की बात कही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित