जशपुर, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने एक धार्मिक समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाले मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर स्थानीय मंदिर समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में देवी दुर्गा और हिंदू धर्म के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप है।

मामला थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम रेंगोला का है, जहाँ बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने 28 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, आरोपी गोपाल राम (50) ने मंदिर समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में हिंदू देवी-देवताओं और ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट साझा की, जिससे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया है। थाना बगीचा प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया है।

मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196(1) और 299 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित