सतना , अक्टूबर 6 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में बीड़ी ठेकेदार हाशिम खान के खिलाफ बीड़ी और माचिस के बंडलों पर देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाने के मामले में पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि हाशिम खान देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले रैपर लगाकर बीड़ी और माचिस की बिक्री करवा रहा है, वह भी देवालयों के आसपास। शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को विरसिंहपुर स्थित उसके बीड़ी कारखाने पर जांच की गई। जांच में बड़ी मात्रा में देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले रैपर बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने आगामी आदेश तक कारखाना बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित