अलवर , दिसम्बर 13 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात राजगढ़-माचाडी सड़क मार्ग के मध्य स्थित देवीजी के मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए चांदी के तीन छत्र एवं मुकुट सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मन्दिर में पप्पू सैनी तड़के करीब चार बजे माता की पूजा करने आता है। जब वह मंदिर में घुसा तो उसे मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा की गर्भगृह में स्टील के दरवाजे के बीच शीशा टूटा हुआ था। उसने इसकी सूचना मंदिर से जुडे अन्य लाेगों दी। सूचना मिलने पर मन्दिर से जुड़े अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित