भरतपुर , दिसंबर 10 -- यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान (केआईयूजी) 2025 की मुक्केबाजी प्रतियाेगिता में महाराष्ट्र की सवित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की देविका सत्यजीत घोरपड़े ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तथा हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की प्रतिनिधि भारती ने महिलाओं के (45-48 किग्रा) भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।

दोनों एथलीट बिल्कुल अलग सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमियों से आती हैं। 23 वर्षीय भारती के पिता ईंट-भट्टे में काम करते हैं और रोजाना 250-300 रुपये कमाते हैं। वहीं देविका के पिता का अपना निर्माण व्यवसाय है। लेकिन इन दोनों में एक समान बात है और वह अपना संघर्ष, अपनी लगन और भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित