भोपाल , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में प्रदेश में संगठित अपराधों और गंभीर चोरी की घटनाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में देवास पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर Rs.1.25 करोड़ की सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सम्पूर्ण रकम बरामद की है। यह पुलिस की त्वरित जांच, तकनीकी दक्षता और पारस्परिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है।
दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को छतरपुर निवासी सराफा कारोबारी आशीष गुप्ता के मुनीम नितेश कुमार सेन के साथ बस यात्रा के दौरान Rs.1.25 करोड़ की नकदी चोरी हो गई थी। यह घटना थाना सोनकच्छ क्षेत्र के पप्पू एंड पप्पू रिसॉर्ट के पास हुई थी। अज्ञात बदमाश महिंद्रा वाहन से फरार हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्धों का पता लगाया। जांच के दौरान सुराग जिला धार के धरमपुरी क्षेत्र तक पहुँचा। इसके बाद देवास और धार पुलिस की संयुक्त टीम ने नामदार पिता शहजाद खान (35 वर्ष), निवासी खेरवा जागीर, थाना मनावर, जिला धार को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी गई पूरी Rs.1.25 करोड़ की राशि बरामद की। यह उपलब्धि प्रदेश पुलिस की दक्षता, समन्वित टीमवर्क और आधुनिक तकनीकी जांच की सटीकता को दर्शाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित