चेन्नई , अक्टूबर 04 -- देवांक दलाल (25 प्वाइंट) के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद बंगाल वॉरियर्स को शनिवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 64वें मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 40-47 से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में बंगाल के देवांक ने सबसे ज्यादा 25 प्वाइंट लिए। देवांक अब पीकेएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार तीन मैचों में 20 या उससे ज्यादा प्वाइंट हासिल किए हैं। वहीं, गुजरात के लिए राकेश ने 18, अंकित दहिया ने नौ और मोहम्मदरेजा शादलू ने सात प्वाइंट लिए।
गुजरात जायंट्स की 11 मैचों में यह तीसरी जीत है और अब उसके छह अंक हो गए हैं और वो अब अंकतालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, बंगाल वॉरियर्स को 10 मैचों में सातवीं हार के बाद 11वें नंबर पर खिसक गई है।
विजेता गुजरात जायंट्स ने इस मुकाबले के पहले हाफ में तूफानी शुरुआत की। पांचवें मिनट में राकेश के छह प्वाइंट के दम पर गुजरात जायंट्स ने बंगाल को ऑलआउट करके स्कोर को 10-2 का कर दिया। गुजरात की टीम इस तरह पहले दस मिनट के खेल में 15-5 के स्कोर के साथ 10 प्वाइंट की शानदार लीड कायम कर ली।
गुजरात के लिए राकेश ने इस सीजन का अपना तीसरा सुपर-10 पूरा कर लिया और ने बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट करके स्कोर को 20-7 तक पहुंचा दिया। राकेश के अलावा मोहम्मदरेजा शादलू भी आज टॉप फॉर्म में थे, जिसके चलते गुजरात की टीम 15वें मिनट तक 26-7 की विशाल लीड बना ली।
मैच के 16वें मिनट में शादलू के सुपर रेड की बदौलत गुजरात ने मैच में तीसरी बार बंगाल को ऑलआउट करके स्कोर को 29-8 से अपने पक्ष में कर लिया। इस सीजन में पहली बार कोई टीम पहले हाफ में तीसरी बार ऑलआउट हुई है। मैच के 17वें मिनट में जाकर बंगाल को पहला टैकल प्वाइंट मिला। इसके साथ ही गुजरात जायंट्स ने 19 प्वाइंट की लीड लेकर 31-12 के स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की।
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद गुजरात ने दो और सुपर टैकल करके बंगाल को बड़ी हार की ओर धकेल दिया। 26वें मिनट तक गुजरात 37-17 से आगे थी। लेकिन बंगाल ने लगातार प्वाइंट लेकर 30वें मिनट में गुजरात को ऑलआउट कर दिया। अब गुजरात की लीड घटकर 14 प्वाइंट की रह गई थी और उसका स्कोर को 39-25 का था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित