चेन्नई, 30 सितंबर (वार्ता ) कप्तान देवांक दलाल (25 प्वाइंट) के एक और धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद बंगाल वॉरियर्स की टीम को मंगलवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 56वें मैच में पुणेरी पलटन के हाथों 5 प्वाइंट से हार का सामना करना पड़ा। पुणेरी ने आदित्य शिंदे के 18 प्वाइंट के दम पर बंगाल को 49-44 से हरा दिया। पुणेरी ने इस सीजन में लगातार दूसरी बार बंगाल को मात दी है।विजेता पुणेरी पलटन के लिए आदित्य शिंदे के 18 प्वाइंट के अलावा पंकज मोहित ने 10 और कप्तान असलम इनामदार ने सात प्वाइंट लिए। बंगाल के लिए देवांक के 25 प्वाइंट लिए, जोकि इस सीजन में किसी भी रेडर का बेस्ट प्रदर्शन है। उनके अलावा हिमांशु नरवाल ने सात प्वाइंट जुटाए।पुणेरी पलटन की 10 मैचों में यह सातवीं जीत है और अब टीम के 14 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में दूसरे नंबर पर कायम है। बंगाल वॉरियर्स को नौ मैचों में छठी हार मिली है और टीम अभी भी 10वें नंबर पर ही है।पुणेरी पलटन से बदला लेने उतरी बंगाल वॉरियर्स की तरफ से शुरुआत में सुपर रेड देखने को मिले। लेकिन पुणेरी शुरुआती पांच मिनटों में 6-3 से आगे थी। उधर बंगाल ने फिर वापसी करने की कोशिश की। पहले 10 मिनटों के खेल में देवांक दलाल के खाते में एक भी अंक नहीं था और इसी वजह से बंगाल दो प्वाइंट से पीछे थी।पुणेरी पलटन ने मैच के 12वें मिनट में बंगाल को ऑलआउट दे दिया और स्कोर को 15-9 तक पहुंचा दिया। असलम और पंकज की जुगलबंदी की सहारे पुणेरी मैच के 15वें मिनट तक पांच प्वाइंट से आगे थी।बंगाल के लिए अच्छी खबर ये थी अब देवांक धीरे-धीरे लय में लौटने लगी और टीम ने वापसी करनी शुरू कर दी। लेकिन पहले हाफ में पुणेरी पलटन 21-18 से आगे थी।दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद पुणेरी पलटन ने देवांक को सुपर टैकल करके अपने स्कोर में दो प्वाइंट का और इजाफा कर लिया। अब पुणेरी के लिए खुद को ऑलआउट से बचाने की चुनौती थी। मैच के 24वें मिनट में आदित्य शिंदे ने दो बार पुणेरी को ऑलआउट होने से बचा लिया और स्कोर को 28-22 का कर दिया।बंगाल वॉरियर्स ने हालांकि इसके तीन मिनट बाद ही पुणेरी को ऑलआउट दे दिया और अब वो मुकाबले में सिर्फ तीन प्वाइंट से ही पीछे थी। इसी बीच, बंगाल के लिए देवांक और पुणेरी के लिए आदित्य अपना सुपर-10 पूरा कर चुके थे। उधर पंकज मोहित ने फिर से सुपर रेड लगाकर अपनी टीम को तीन प्वाइंट दिला दिए और पुणेरी ने 30वें मिनट तक खुद को 33-29 से आगे रखा।पुणेरी और बंगाल के बीच अंतिम दस मिनटों के खेल में असलम की टीम का पलड़ा भारी दिखा। 34वें मिनट में आदित्य शिंदे ने एक बार फर से तीन प्वाइंट की सुपर रेड लगाकर पुणेरी को नौ प्वाइंट से आगे कर दिया। अगले ही मिनट में पुणेरी ने बंगाल को फिर से ऑलआउट दे दिया और स्कोर को 46-35 तक पहुंचा दिया।खेल के अंतिम मिनटों में पुणेरी पलटन की लीड काफी मजबूत हो चुकी थी। 38वें मिनट तक पुणेरी 47-38 से आगे चल रही थी। अंतिम मिनटों में देवांक लगातार प्वाइंट ले रहे थे, लेकिन उनकी टीम मुकाबले में पीछे ही चल रही थी और इस तरह पुणेरी पलटन ने 49-44 के स्कोर के साथ इस सीजन में लगातार दूसरी बार बंगाल वॉरियर्स को हरा दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित