वडोदरा , नवंबर 08 -- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने वडोदरा के वांकानेर ग्राम पंचायत परिसर में शनिवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

श्री देवव्रत ने वडोदरा प्रवास के पहले दिन वांकानेर ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में झाड़ू लेकर स्थानीय सफाईकर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया और सप्ताह में एक बार स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव को स्वच्छ बनाने और स्वच्छता को जीवन का संस्कार बनाने की अपील की।

राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिये गये स्वच्छता के विचारों पर चलकर उनका स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए ग्रामजनों को आह्वान किया और कहा कि स्वच्छता के माध्यम से प्रभुभक्ति और स्वास्थ्य की समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। साथ ही सफाईकर्मियों को प्रोत्साहित भी किया।

इसके बाद उन्होंने यहां स्थित चंदन प्राकृतिक कृषि मॉडल फार्म का दौरा कर 'श्रेष्ठ किसान पुरस्कार' विजेता धर्मेश पटेल से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्राकृतिक खेती और देशी गौ-पालन के संदर्भ में अमूल्य मार्गदर्शन दिया। इससे पूर्व उन्होंने यहां देशी गाय का दूध दुहकर गौसेवा की और देशी गाय के दूध को अमृत बताया। उन्होंने बताया कि गौमूत्र और देशी गाय का गोबर मानव और खेती दोनों के लिए मूल्यवान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित