अहमदाबाद , नवंबर 11 -- गुजरात में तापी जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार को प्राकृतिक खेती करने वाले एक किसान के खेत का दौरा किया।
श्री देवव्रत ने खेत के निरीक्षण के बाद वापस लौटते समय रास्ते में खेत में किसानों को गन्ने की कटाई करते देखा और अपना काफिला रुकवाया तथा स्वयं किसानों के साथ खेत में उतरकर गन्ने की कटाई की।
राज्यपाल ने इस अवसर पर किसानों से सहजता से बातचीत की, उनके अनुभव जानकर उनके श्रमजीवी जीवन के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित