गांधीनगर , जनवरी 04 -- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के करकमलों से गांधीनगर स्थित लोकभवन में श्री स्वामिनारायण गुरुकुल राजकोट के ट्रस्टी मनुभाई पटोलिया द्वारा लिखित 'फ्रॉम स्टार्टअप्स टू सक्सेस' पुस्तक का रविवार को विमोचन किया गया।

श्री देवव्रत ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में सफलता केवल आर्थिक प्रगति तक ही सीमित नहीं होती, बल्कि संस्कार, नैतिकता और मानवीय मूल्यों का संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है। ग्रामीण जीवन से आगे बढ़कर वैश्विक स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाले श्री पटोलिया का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है। उनके 72 वर्षों के अनुभवों पर आधारित 'फ्रॉम स्टार्टअप्स टू सक्सेस' पुस्तक संघर्षरत युवाओं को सही दिशा एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

राज्यपाल ने गुरुकुल परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि गुरुकुलों के माध्यम से विद्यार्थियों में संस्कार, शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारियों का संवर्धन होता है, जो वर्तमान समय की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने पुस्तक के लेखक सहित इस पूरे मिशन से जुड़े सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए समाज और राष्ट्र के विकास के लिए निरंतर कार्यरत रहने की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित