आणंद , दिसंबर 15 -- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आणंद जिले में सोजित्रा के पलोल गांव में सोमवार को प्राकृतिक कृषि करने वाले अमितभाई पटेल के खेत का दौरा किया और वहां हल चलाकर खेत की जुताई भी की।

श्री देवव्रत ने इस अवसर पर उपस्थित किसानों को प्राकृतिक कृषि से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही प्राकृतिक कृषि के माध्यम से अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इसके विभिन्न आयामों पर भी मार्गदर्शन दिया। इसके अतिरिक्त किसानों द्वारा प्राकृतिक कृषि पर पूछे गए सवालों के जवाब देकर उन्हें उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित