मुंबई/ गांधीनगर , जनवरी 28 -- गुजरात और महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री देवव्रत ने मुंबई स्थित लोकभवन में आयोजित शोकसभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इस अवसर पर लोकभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। वह जन-जन से जुड़े, जमीनी स्तर पर जनसंपर्क रखने वाले एक समर्पित, कर्मठ और संवेदनशील जननेता थे। महाराष्ट्र की जनसेवा में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
उन्होंने महाराष्ट्र के बारामती में हुई इस दुःखद विमान दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित