अहमदाबाद , अक्टूबर 22 -- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके अहमदाबाद स्थित आवास पर मुलाकात कर उन्हें गुजराती नववर्ष की शुभकामनायें तथा उनके जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना भी की।

यह एक सुखद सुयोग है कि विक्रम संवत 2082 के नूतन वर्ष (गुजराती नववर्ष) का पहला दिन और श्री शाह का जन्मदिन एक ही दिन पर है। इस मौके पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा और उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी उनके दीर्घायु, बेहतर स्वास्थ्य और जनसेवा के क्षेत्र में अविरत कार्य करने की शक्ति के लिए शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने नूतन वर्ष में गुजरात सहित पूरे देश के लिए शांति, समृद्धि और विकास की शुभकामनाएं भी व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित