बलौदाबाजार , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीकला में डांस प्रतियोगिता के दौरान रविवार की रात उस समय हंगामा मच गया जब दो गांवों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी झड़प में तब्दील हो गया। झगड़े में ग्राम देवरीखुर्द के एक युवक को गंभीर चोटें आईं जबकि छह अन्य लोग घायल हुए।

घटना के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सिर्फ 28 घंटे के भीतर सरपंच सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम देवरीखुर्द निवासी मनीष कुमार सोनवानी (23) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने भाई मुकेश सोनवानी और अन्य ग्रामीणों के साथ 4 अक्टूबर की शाम दशहरा एवं डांस प्रतियोगिता देखने देवरीकला गया था।

रात करीब 10:15 बजे, मंच के पास दिलेश्वर वैष्णव और उसके साथियों ने झगड़ा करते हुए अश्लील और जातिसूचक गालियां दीं। जब पीड़ित पक्ष ने विरोध किया, तो आरोपियों ने चाकू और लोहे के चूड़े से हमला कर दिया। इस हमले में मुकेश सोनवानी के सिर के पीछे गंभीर चोट आई, जबकि कन्हैया रात्रे सहित छह अन्य लोगों को भी चोटें लगीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 618/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने बीएनएस की धाराएं 296, 115(2), 351(3), 109, 191(2), 191(3), 190 तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(व्ही)(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पुलिस ने विशेष घरपकड़ अभियान चलाते हुए तीन अपचारी बालक सहित 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और लोहे का चूड़ा भी जब्त किया है।

इस मामले की पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि देवरीखुर्द और देवरीकला गांवों के बीच पुराना आपसी विवाद और तनाव की स्थिति बनी हुई थी, जिसके चलते छोटी सी बहस ने हिंसक रूप ले लिया।

फिलहाल घायल मुकेश सोनवानी का इलाज जारी है, जबकि अन्य छह लोगों को सामान्य चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित