देवरिया, अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने देवरिया मेडिकल कालेज में पानी की टंकी में गला शव मिलने की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है।

पार्टी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बुधवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देवरिया मेडिकल कालेज की पानी की टंकी में बड़ा गला मानव शव मिलना कालेज प्रशासन की सुरक्षा का पोल खोल रहा है। जब सरकार ने देवरिया मेडिकल कालेज के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिये करोड़ों रूपये दिये हैं तो क्या कारण है कि सुविधाओं के अभाव में मरीजों को मेडिकल कॉलेज से रेफर किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित