देवरिया, दिसम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में 13 और 14 दिसम्बर को आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में भोजपुरी माटी की कई हस्तियां शिरकत करेंगी। देवरिया के राजकीय इंटर कालेज परिसर में विश्व भोजपुरी सम्मेलन, उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय 'संस्कृति पर्व 25' का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों का दावा है कि इस अधिवेशन का उद्देश्य भोजपुरी भाषा, साहित्य और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना है। आयोजन समिति इस सम्मेलन को भोजपुरी अस्मिता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बता रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित