देवरिया, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि रूद्रपुर कोतवाली में हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद किया है। प्रवक्ता ने बताया कि मुकदमें वांछित तीन आरोपी फरमान,सैफ और सुहेल को आज पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित