देवरिया, अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्नेक मैंन के नाम से मशहूर प्रेम चन्द्र को रविवार को सांप पकड़ने के दौरान कोबरा ने डस लिया और उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

देवरिया सदर तहसील के ग्राम सिरजम निवासी प्रेम चन्द्र(54) को लोग स्नेक मैंने के नाम से जानते हैं और उन्होंने देवरिया, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में जाकर सैकड़ों सांपों को पकड कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किये हैं। आज वे गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम भगुआ पासवान टोले में राज भवन पासवान के घर में कोबरा सांप निकलने की सूचना पर वह साप पकड़ने के लिए गये थे कि साप पकड़ने के दौरान कोबरा ने उनकी अंगुली में डस लिया। लेकिन इसके बाद भी वे बिना घबड़ाये साप को सुरक्षित डिब्बे में भरकर अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाये।

ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रेम चन्द्र को सांप पकड़ने का शौक करीब बीस साल से है और जहां सांप निकलने की सूचना मिलती है।वह वहां जाकर वह साप को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थानों पर भेजने का कार्य करते हैं। इस कार्य के दौरान उन्हें दर्जनों बार सापों ने डसा है और वे हर बार दवा और उपचार के बाद स्वस्थ हो जाते हैं। वहीं डाक्टरों का कहना है कि उनको भर्ती कर उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित