देवरिया, अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र में मंगलवार को सड़क के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। हत्या का मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कोठिलवा गांव निवासी मन्नू यादव(20) का शव आज बरईपार बाबू गांव के पास मिला है। शव पर गहरे चोट के निशान है। मृतक की बहन की तहरीर पर भाटपार रानी पुलिस थाने में आरोपी अश्वनी गुप्ता के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को लगा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शव का आज यहां पोस्टमार्टम करा दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित