देवरिया, अक्टूबर 02 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में अपने मामा के घर आये एक पांच साल का बच्चा गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। बेहतर उपचार के लिये उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि भटनी क्षेत्र के ग्राम गुदरी निवासी रंजन यादव का पांच वर्षीय पुत्र शिवांश अपने मामा के घर ग्राम नदौली थाना सलेमपुर में आया हुआ था। अचानक घर के अन्दर गोली चलने की आवाज सुनकर सुनकर परिजन दौड़े तो खून से लथपथ शिवांश जमीन पर गिरा पड़ा था। प्रारंभिक जांच में गोली घर में रखे अवैध असलहे से चलने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने घायल बच्चे के मामा को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस असलहे की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित