देवरिया, नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में आगामी दिनों में सम्भावित शीतलहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम शंकर ने यहां शुक्रवार को बताया कि जिले में आगामी दिनों में जनपद में संभावित शीतलहर की स्थिति को देखते हुए सभी विभागों को आवश्यक तैयारियाँ, सतर्कता एवं राहत उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया भारत मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के अनेक हिस्सों में कड़ाके की ठंड व शीतलहर की संभावना व्यक्त की है। इसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने, आश्रय स्थलों, अस्पतालों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कंबल, दवाओं, हीटर व अन्य आवश्यक संसाधनों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कमजोर वर्गों हेतु राहत सामग्री पूर्व से तैयार रखने और पशुओं के लिए शेड, चारा तथा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने को भी कहा गया है।

उन्होंने बताया कि रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की विशेष समीक्षा के निर्देश दिया गया है कि कंबल, तख्त, गद्दे, शौचालय, अलाव, केयरटेकर, विद्युत आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ पूर्ण रूप से उपलब्ध हों। असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को शीतलहर के दौरान सुरक्षित आश्रय मिलना सुनिश्चित किया जाए।शीतलहर व कोहरे के दौरान सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिसलन वाले स्थानों-विशेषकर ओवरब्रिज आदि पर नमक/रेत का छिड़काव किया जायेगा। एम्बुलेंस व रिकवरी वैन को भी अलर्ट मोड में रखा जाएगा ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित