देवरिया, अक्टूबर 07 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया मेडिकल कालेज की पानी की टंकी में सोमवार को सड़ा गला शव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को पानी टंकी को सील कराते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मेडिकल कालेज में पांचवीं मंजिल पर पानी की टंकी में सोमवार की शाम एक सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सोमवार की सुबह टंकी से पानी की आपूर्ति वार्डो में हो रही थी और पानी में बदबू आने की शिकायत तीमारदारों ने मेडिकल कालेज प्रशासन से किया था और टंकी के निरीक्षण के दौरान एक सड़ा गला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया और बताया कि पानी की टंकी को सील करा दिया गया है। मामले की जांच के लिये सीडीओ,सीआरओ,एसीएमओ और सीओ सिटी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई गई है,जो अपनी रिपोर्ट एक दिन में सौंपेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित