देवरिया, जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार को नालों से गुजर रही पेयजल पाइप लाइनों को तत्काल सुरक्षित कराने के लिये सुरक्षा कवरिंग कराने का निर्देश दिया है।

श्रीमती मित्तल ने पेयजल की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए शहर में ओवरब्रिज के निकट एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया के पास निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ स्थानों पर पेयजल पाइप लाइनें नालों के बीच से होकर गुजर रही हैं, जो जनस्वास्थ्य की दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने इस स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद देवरिया एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे सभी स्थलों को चिन्हित कर पेयजल पाइप लाइनों पर तत्काल सुरक्षा कवरिंग कराई जाए, जिससे किसी भी स्थिति में नाले का पानी पाइप लाइन के संपर्क में न आ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित