देवरिया, दिसम्बर 06 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली में एक महिला की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने एक पूर्व विधायक समेत छह लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में पुलिस मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित महिला ने अपनी तहरीर में तहरीर में कहा है कि तीन दिसम्बर को उसके पड़ोसियों ने उसके घर में घुसकर मारपीट किये थे। पुलिस ने इस मामले में घर में घुसकर मारपीट,बलवा,धमकी देने के साथ अभद्रता करने का मुकदमा भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, राकेश कोहार,अमित कोहार, अनुष्का कोहार, ऊषा मल्ल और प्रेमलता मल्ल के खिलाफ दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित