देवरिया, दिसम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में पशु तस्करों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सलेमपुर पुलिस ने आज तड़के संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के धनौती राय गांव के पास एक वाहन टाटा मैजिक जिस पर तीन गोवंशीय पशु लदे थे, को रोका गया। इस दौरान पशु तस्कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्यवाही में एक पशु तस्कर भोलू यादव के दाहिने पैर में गोली लगी है। इस कार्रवाई में नागेन्द्र यादव और राज यादव को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित