देवरिया, जनवरी 04 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में रविवार को देवरिया पुलिस द्वारा स्थानीय निकायों एवं सामाजिक संस्थाओं/आम नागरिक के साथ जिले में प्लास्टिक सफाई अभियान को चलाया।
इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पुलिस लाइन बल व प्रशिक्षुओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि प्लास्टिक कचरा जैव निम्नीकृत कचरा नही है। यह पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक होता है। इसकी सफाई करने से सार्वजनिक स्थानों को साफ़ बनाये रखने व इसके सीमित प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण एवं उससे होने वाले प्रदूषण को कम करनें में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से जनमानस को यह संदेश दिया गया कि प्लास्टिक का उपयोग कम करें और कचरा इधर-उधर न फेंकें साथ ही अपनी धरा को साफ-सुथरा रखने में सहभागिता अपनायें।इस अभियान से जनमानस को प्लास्टिक प्रतिबंध से जुड़े सरकारी नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया और उल्लंघन न करने हेतु जागरुक किया गया।
गौरतलब है कि पुलिस व स्थानीय निकाय के जिम्मेदारों द्वारा स्वयं अभियान में भाग लेकर समाज के लिए सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही सामजिक संस्थानों के जिम्मेदार लोगों व आम नागरिकों द्वारा इस अभियान में भाग लेकर जनमानस के समक्ष सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अभियान के तहत समस्त थानाध्यक्षों द्वारा स्थानीय पुलिस बल सम्मिलित कर स्थानीय निकायों व सामाजिक संस्थाओं एवं आम नागरिको के सहयोग से अपने- अपने थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई की गई साथ ही जागरुकता भी फैलाई गई ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित