देवरिया , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया क्षेत्र के इकौना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट में रामलीला के पात्राें समेत पांच लोग मामूली रुप से घायल हो गये। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि इकौना कस्बे में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का मंचन चल रहा था। दो दिन पहले रामलीला के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हुयी थी जिससे ग्रामीणों ने आपसी बातचीत से सुलझा लिया था मगर एक पक्ष इस बात को लेकर खुन्नस पाले हुये था।
आज एक पक्ष के लोग रामलीला के पात्र भगवान राम,लक्ष्मण और हनुमान काे गांव भ्रमण करा रहे थे कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस मारपीट में रामलीला के पात्रों को भी चोटें आयीं और उन समेत पांच लोग मामूली रुप से घायल हो गये।
इस वारदात से खफा ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। मामले की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया। रामलीला के पात्रों समेत सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया और हमला करने वाले पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को भांपते हुये थाना प्रभारी उमेश बाजपेई और एक अन्य पुलिस उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित