देवरिया , नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में 24 से 26 नवंबर तक छात्र पहली बार टेलिस्कोप से चंद्रमा के गड्ढे और शनि के छल्ले देखेंगे।
आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां शुक्रवार को बताया कि देवरिया जिले के विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान का प्रत्यक्ष अनुभव दिलाने हेतु 24 से 26 नवंबर तक राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में तीन दिवसीय विशेष खगोल विज्ञान कार्यक्रम आयोजित जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की पहल एवं सहयोग से संभव हो पाया है। पूरे उत्तर प्रदेश में इस वर्ष यह विशिष्ट कार्यक्रम केवल देवरिया जिला ही आयोजित कर रहा है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जिज्ञासा और अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करना है, ताकि भविष्य में वे विज्ञान के उन्नत क्षेत्रों की ओर अग्रसर हो सकें।
प्रवक्ता ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती मित्तल ने जिले के विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान जैसे उन्नत क्षेत्र से जोड़ने के उद्देश्य से मुंबई के नेहरू तारामंडल के प्रसिद्ध खगोलशास्त्री एवं मानव व्याख्याता एस नटराजन को आमंत्रित किया है। जो देशभर में 3500 से अधिक वैज्ञानिक व्याख्यान दे चुके हैं और खगोल विज्ञान को सरल तरीके से समझाने के लिए जाने जाते हैं।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण विशेष टेलिस्कोप से रात में किए जाने वाले लाइव अवलोकन सत्र हैं, जिनमें प्रतिभागी अपनी आँखों से चंद्रमा के गड्ढों, शनि के छल्लों तथा आकाश में स्थित कई अन्य खगोलीय पिंडों को स्पष्ट रूप से देख सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान रंगीन स्लाइड्स और दृश्यात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से ब्रह्मांड, ग्रहों, तारों और आकाशगंगाओं की संरचना जैसी जटिल विषयों को सरल रूप में समझाया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित