देवरिया , अक्टूबर 26 -- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिले के सभी घाटों, तालाबों और की विशेष सफाई व्यवस्था करने बाद सजाय गया है। सुरक्षा के लिए तालाबों के किनारे रस्सियों से घेराबंदी की गई है। सुरक्षा के घाटों, तालाबों और सरोवरों के पास पुलिस की पर्याप्त तैनाती रहेगी। शहर के तालाबों के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेंगी।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन अपने मातहत अधिकारियों के साथ छठ को देखते हुए तालाबों आदि का भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। बाजारों में छठ महापर्व को देखते हुए भारी भीड़ है और लोग छठ पूजा के लिए सूजा,डलिया,फल आदि खरीद रहे हैं।

तमाम स्वयं सेवी संस्थाएं भी भक्तों के लिए चाय, पानी का स्टाल लगाने की अपनी तैयारी लगभग पूश कर रहे हैं। छठ पूजा के लिए अधिकांश परिवारों में बाहर रहने वाले लोगों भी आ चुके हैं।बाजार में सबसे अधिक भीड़ फल की दुकानों और फूलों की दुकानों पर देखी जा रही है।बच्चें,जवान और बूढ़े भी छठ पूजा के आतुर दिख रहै हैं। वर्ती लोग सोमवार को अस्त होते भगवान भास्कर को अपना पहला अर्घ देंगे तथा मंगलवार को उगते सूरज को अर्घ देकर इस कठिन व्रत का समापन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित