देवरिया, जनवरी 07 -- उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लाल क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को चार पशुओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि लार पुलिस द्वारा आज संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की तलाशी के दौरान रावतपार रघेन के पास से एक वाहन में बिहार/बंगाल ले जायी जा रहे चार पशुओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये तस्करों की पहचान फैयाज,जशुराम और श्याम बहादुर यादव के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि जिस वाहन में पशुओं को लाया जा रहा है, उसे भी जब्त कर लिया गया है। इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित