देवरिया, नवम्बर 03 -- देवरिया जिले में हुई बारिश के कारण फसलों के नुकसान का किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सोमवार को यहां कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक आज कांग्रेस के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल 'रोशन' की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिले में मोंथा तूफान के कारण हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की। इसके बाद जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल 'रोशन' के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस के शक्ल में घुमते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर उचित मुआवजे की मांग की।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के किसान इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं, एक ओर खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह लोटपोट हो चुकी है, वहीं कटाई के बाद खेतों में छोड़ी गई फसलें बारिश में सड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आलू, मटर,हरी सब्जियां सहित सरसों की बुवाई करने वालों किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जमीन में पानी भरने से इन फसलों का अंकुरण भी असंभव हो गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित