देवरिया, नवम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहजच में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को सरयू नदी में छोटी (डेंगी) नाव पलट गयी। कार सवारों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने यहां बताया कि बरहज के एक घाट पर एक छोटी नाव पर करीब एक दर्जन श्रद्धालु सवार थे और वे नदी पार के गांव से बरहज थाना घाट पर स्नान, दान और पूजन-अर्चन के लिए आ रहे थे कि नाव नदी में डूबने लगी। स्थानीय लोगों और नालियों ने नाव में सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित