देवरिया, दिसम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया दीवानी कचहरी परिसर में बुधवार को वकीलों पर हमलें से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने बताया कि आज कचहरी परिसर में वकील पर हमलें की सूचना पर पुलिस गई थी और इस मामले में अधिवक्ता वाचस्पति पाण्डेय की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वकील पाण्डेय ने अपनी तहरीर में कहा है कि आज दोपहर करीब दो बजे दिन में उनके बैठक स्थल पर पवन की मां राधिका देबी ने आकर गाली गुप्ता देने लगी और इस दौरान दोनों ने मिलकर प्राण घातक हमले कर दियेउन्होंने बताया कि उनके बचाव में आये एक और अधिवक्ता दीपक उपाध्याय को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिये। सीओ रेड्डी ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।इस घटना से वकीलों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित