देहरादून , अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद में उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद निवासी एक युवक को अवैध नशीले पदार्थ स्मैक के साथ स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए है।
जनपद पौड़ी के अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने गुरुवार को बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोटद्वार के बीईएल रोड पर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति मोहित (28) पुत्र पूरनलाल, निवासी-16 गंगापुर चौराहा, श्यामतगंज, थाना बारादरी, जिला- बरेली, उत्तर प्रदेश को रोका गया। उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से 172.81 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित