नैनीताल , दिसंबर 25 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार देवभूमि के देवत्व को बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और किसी भी हालत में प्रदेश की डेमोग्राफी को बदलने नहीं दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने देर शाम नैनीताल में विंटर कार्निवाल के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में जेहादी मानसिकता को किसी भी हालत में पनपने नहीं देगी। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन कुछ लोगों खासकर कांग्रेस को इससे दिक्कत हो रही है। वह अपने वोट बैंक के लिए इसका विरोध कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले तक पहाड़ी क्षेत्रों में एक खास समुदाय का कोई अस्तित्व नहीं था लेकिन आज सुनियोजित तरीके से भूमि को कब्जाया जा रहा है। उनकी सरकार इसे सफल नहीं होने देगी।

मुख्यमंत्री ने आज नैनीताल जिले की 121 करोड़ रुपए लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसमें लगभग 42 करोड़ रुपए लागत की मल्लीताल मेट्रोपोल पार्किंग भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी विकास कार्य जनपद नैनीताल के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने, जनोपयोगी विकास कार्यों को आगे बढ़ाने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित