सहारनपुर , जनवरी 11 -- सहारनपुर में देवबंद के प्राचीन एवं विख्यात सिद्धपीठ श्री राधावल्लभ मन्दिर में खिचडी महोत्सव बडे भक्तिभाव के साथ धूमधाम से प्रतिदिन मनाया जा रहा है।

रविवार को मंदिर में श्रीराधा नवरंगीलाल जी को खिचडी, मोदक, मेवा का मोहन भोग लगाया गया। गोस्वामी श्रीहित आचार्य नवनीत लाल जी शशि ने बताया कि श्री राधानवरंगी लाल जी की सुबह प्रातः से ही मंगला आरती हुई और फिर उन्हें खिचडी, मोदक, मेवा, देशी केसर, बादाम का दूध आदि का मोहन भोग लगाया गया। खिचडी महोत्सव में श्री राधानवरंगी लाल जी के श्रंगार दर्शन व छदम भेष के नगर एवं पडोसी प्रदेशों से बडी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया। मंदिर में होने वाले सुमंगल गान, संगीतमय भजन व कीर्तन मण्डली पदावलियां सुनने के लिए श्रद्धालुओं में बडी उत्सुकता रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित