टिहरी , दिसंबर 28 -- उत्तराखंड में टिहरी जनपद में देवप्रयाग पुलिस ने कल देर रात वाहनों जांच के दौरान एक कार से दो किलो से ज्यादा अवैध चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवप्रयाग पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान एक कार से 2.009 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। देर रात संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान एक कार को रोका गया। तलाशी में वाहन से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद हुई, जिसे आरोपी बिक्री के लिए ले जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित