जयपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उसके द्वारा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण स्कूटी योजना के तहत अब तक 74 करोड़ 35 लाख रुपये व्यय करके 16 हजार 21 छात्राओं को लाभान्वित किया जा चुका है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि में नौ करोड़ 76 लाख रुपए व्यय करके 19 हजार 100 छात्राएं लाभान्वित की जा चुकी हैं। योजना के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में 56 करोड़ 10 लाख रूपये का बजट प्रावधान स्वीकृत है, जिसके विरूद्ध गत सितंबर तक 32 करोड़ 92 लाख्र रुपये व्यय किया जा चुकाे हैं।

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य की प्रत्येक बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त करके आत्मनिर्भर बने जिससे राज्य महिला शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को छू सकें। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा संचालित देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना राज्य की किशोरियों में उत्साह और जोश भरने का कार्य कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित