लंदन/ जयपुर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तत्वावधान में आयोजित विश्व के विधानमंडलों की संसदीय प्रणाली अध्ययन यात्रा के दौरान लंदन पहुंचे जहां उन्होंने सावरकर हाउस सहित ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का अवलोकन किया एवं मेयर अंजना पटेल से मुलाकात की और नवरात्रा समापन समारोह में शामिल हुए।
श्री देवनानी ने लंदन यात्रा के दौरान भारत के क्रांतिकारी आंदोलन का केंद्र रहे सावरकर हाउस को देखा और उन्होंने बताया कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की स्मृतियों से जुड़े इस ऐतिहासिक स्थान पर रहकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ओजस्वी एवं क्रांतिकारी विचारक श्री वीर विनायक दामोदर सावरकर ने 1857 का स्वतंत्रता समर पुस्तक का लेखन किया, जिसने स्वतंत्रता हेतु युवाओं को आंदोलन करने में महती भूमिका निभाई। इसी स्थान पर 1905 में श्री श्याम कृष्ण वर्मा ने इंडिया हाउस छात्रावास और राष्ट्रवादी केंद्र की स्थापना की थी, जहां वीर सावरकर ने 1906 से 1909 तक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की रूपरेखा बनाई।
उन्होंने लंदन में मेयर अंजना पटेल से मुलाकात की। प्रथम ब्रिटिश तंजानिया भारतीय मूल की श्रीमती पटेल को हरो, लंदन की 73वीं मेयर बनने का गौरव हासिल है। श्री देवनानी ने ब्रिटिश नेता एवं चार बार के सांसद और प्रवासी भारतीयों को अपना पदमश्री सम्मान समर्पित करने वाले बाब ब्लैकमैन से भी शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान श्री देवनानी और श्री ब्लैकमैन की यूके में भारतीय समुदाय के योगदान और चुनौतियों पर चर्चा हुई। श्री देवनानी ने श्री ब्लैकमैन को राजस्थान विधानसभा आने का न्योता भी दिया।
श्री देवनानी ने लंदन में नवरात्रा समापन समारोह में भाग लिया। कालानी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस समारोह में भारतीय समुदाय के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित