जयपुर , जनवरी 13 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दिल्ली आयोजित राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) के उद्घाटन समारोह में गुरुवार को भाग लेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री देवनानी इसमें भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और गुरुवार को सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद उनका सांय जयपुर आने का कार्यक्रम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित