जयपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को यहां ईएचसीसी अस्पताल में भर्ती मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के विधायक केसाराम चौधरी की कुशलक्षेम पूछी।

श्री देवनानी ने श्री चौधरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए चिकित्सकों से उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विधायक केसाराम चौधरी जनसेवा के प्रति समर्पित, मिलनसार एवं सक्रिय जनप्रतिनिधि हैं। ईश्वर उन्हें शीघ्र पूर्ण स्वस्थ करें ताकि वह पुनः जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित