जयपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
श्री देवनानी ने कहा कि श्री मल्होत्रा कुशल जन प्रतिनिधि थे। उन्होंने सांसद और विधायक रहते हुए क्षेत्र में विकास के कार्य किए। उन्होंने कहा कि श्री मल्होत्रा द्वारा संसदीय मामलों में दिए गए उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतृप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित